: राजस्थान में रिश्तों के वजूद को तार-तार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक मां पर आरोप लगा है कि उसके सहयोग से एक ठेकेदार ने उसकी बेटी के साथ रेप किया. बेटी की मां ठेकेदार से लिए हुए रुपयों के एहसान तले दबी हुई थी.
मां ने कराई थी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
मामला राजस्थान के जोधपुर शहर के रातानाडा थाना क्षेत्र का है. ईस्ट जोधपुर के डीसीपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि डिफेंस लैब में रहने वाले 15 वर्षीय नाबालिग पीड़िता की मां ने थाने में बेटी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि नाबालिग सूरत में अपनी बहन के पास है. इसके बाद पुलिस टीम गुजरात पहुंची और नाबालिग को अपने साथ जोधुपर ले आई.
मां ने अपनी जगह बेटी को भेजा था काम पर
पीड़िता ने जब अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी, तो हैरान कर देने वाली बात सामने आई. नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसकी मां ठेकेदार के यहां बाई का काम करती है. पिछले साल उसकी मां ने अपनी जगह पीड़िता को ठेकेदार के पास काम पर भेजा. वहां आरोपी ठेकेदार जीके गुप्ता नाम ने उसको हवस का शिकार बनाया. घर लौटने पर, जब नाबालिग ने इस घटना की जानकारी अपनी मां को दी, तो उन्होंने चुप रहने को कहा.
पीड़िता भागकर बहन के घर पहुंची
मां ने अपनी बेटी को घर पर ही नजरबंद कर दिया. इस बीच पीड़िता मौका पाकर घर से भाग निकली और गुजरात में रहने वाली बहन के पास पहुंच गई. पुलिस ने पीड़िता के बयान लेने के बाद मेडिकल जांच कराई. रेप की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने जीके गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. 58 वर्षीय आरोपी MES में ठेकेदार है.
मां को भी बनाया गया आरोपी
मामले में नाबालिग की मां को भी आरोपी बनाया गया है. दरसअल, अभी तक की जांच में मां द्वारा लगातार पीड़िता को घटना की बात किसी को नहीं बताने के लिए दबाव बनाने और धमकाने का आरोप है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है