मनोरंजन
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व विवाद पर रवीना टंडन ने कहा -सब कुछ गलत था
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं।पिछले दिनों मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को लेकर रवीना टंडन के नाम पर काफी विवाद हुआ था।

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं।पिछले दिनों मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को लेकर रवीना टंडन के नाम पर काफी विवाद हुआ था।वहीं इस मामले को लेकर रवीना ने अपनी सफाई भी पेश की थी,लेकिन टाइगर के करीब फोटोग्राफी करने के चलते एक्ट्रेस की काफी आलोचना हुई।इस बीच अब रवीना टंडन ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और सच्चाई बताई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस की जब भी बात की जाएगी,तो रवीना टंडन का नाम भी जरूर शामिल होगा।अपने बेबाक अंदाज के लिए रवीना टंडन काफी जानी जाती हैं. लेकिन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व विवाद ने एक्ट्रेस को मुश्किलों में ला दिया था।हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रवीना टंडन ने खुलकर बातचीत की है और पूरे मामले के बारे में सफाई दी है।उन्होंने बताया है कि वो सब गलत स्टोरी,एक ने छाप दिया तो सब ने बिना पूछे छाप दिया. उसका कुछ नहीं होना है. बल्कि अब मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से मुझे वाइल्ड लाइफ का ब्रांड एंबेडसर बनाने का प्रस्ताव मिला है और इस मामले को लेकर उन्होंने भी मुझसे माफी भी मांगी है.ये एक ऐसा विवाद बना दिया गया था, जहां कोई विवाद नहीं था।