देशब्रेकिंग न्यूज़
अलीगढ़ में ई-रिक्शा चालकों की समस्याओं को लेकर,आरटीओ कार्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन
अलीगढ़ में भ्रष्टाचार विरोधी सेना के अध्यक्ष पंडित केशव देव के द्वारा जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह को फोन पर अवगत कराने के बाद आरटीओ कार्यालय पर ज्ञापन देने पहुंचे।

अलीगढ़ में भ्रष्टाचार विरोधी सेना के अध्यक्ष पंडित केशव देव के द्वारा जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह को फोन पर अवगत कराने के बाद आरटीओ कार्यालय पर ज्ञापन देने पहुंचे।गरीब मजदूर ई-रिक्शा चालकों की समस्या को लेकर एक ज्ञापन आरटीओ कार्यालय पर दिया गया।वहीं आरटीओ द्वारा आश्वासन दिया गया है कि कुछ दिन में समस्या का समाधान का निकाला जाएगा,मगर भ्रष्टाचार विरोधी सेना के अध्यक्ष ने 1 हफ्ते का समय देते हुए चेतावनी दी है कि जो गरीब मजदूरों का शोषण किया गया,उसका समाधान नहीं हुआ तो रोड़ पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।गरीब मजदूरों के लिए भ्रष्टाचार विरोधी सेना के द्वारा ज्ञापन देने में विजय कुमार,किशन, विनोद कुमार,कैलाश चंद ,अफजाल, मोहम्मद,नौशाद ,जितेंद्र सिंह ,राज कुमार, राजेश कुमार,गंगाराम,चंद्रपाल सिंह, मोहम्मद इरफान ,पूरन सिंह ,हरी सिंह, कालू सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे। रिपोर्टर – लक्ष्मन सिंह राघव