होम मनोरंजन  / बॉलीवुड Rekha के साथ Khoobsurat में काम करने से Rakesh Roshan ने कर दिया था इंकार, जानें क्या थी वो वजह Rekha के साथ Khoobsurat में काम करने से Rakesh Roshan ने कर दिया था इंकार, जानें क्या थी वो वजह Rekha And Rakesh Roshan Film Khoobsurat: रेखा के साथ ‘खूबसूरत’ फिल्म में काम ना करने की वजह का राकेश रोशन ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर खुलासा किया था. By: ABP Live | Updated at : 01 Apr 2023 02:44 PM (IST)
रेखा और राकेश रोशन फिल्म खूबसूरत ( Image Source : Rekha Fan Page Instagram )
Rekha And Rakesh Roshan Film Khoobsurat: 1980 में रिलीज हुई फिल्म ‘खूबसूरत’ (Khoobsurat) आप सभी को याद होगी. रेखा (Rekha) और राकेश रोशन (Rakesh Roshan) की इस फिल्म ने अपनी शानदार कॉमेडी के साथ बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था. फिल्म में अशोक कुमार, दीना पाठक जैसे कलाकार भी नजर आए थे. 1981 में इस फिल्म के लिए निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी को जहां बेस्ट फिल्म का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला, तो रेखा ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया था. खैर आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म में रेखा के साथ काम करने से राकेश रोशन ने इंकार कर दिया था.
खूबसूरत में रेखा के साथ क्यों काम नहीं करना चाहते थे राकेश रोशन
रेखा के साथ ‘खूबसूरत’ फिल्म में काम ना करने की वजह का भी राकेश रोशन ने खुलासा किया था. ‘इंडियन आइडल’ के मंच जब हिमेश रेशमिया ने उनसे सवाल किया कि ‘खूबसूरत’ फिल्म में काम करने से मना करने की वजह क्या थी, इस पर राकेश रोशन ने जवाब दिया, ‘ऋषि दा ने घर पर बुलाया मुझे. वो बेड पर 3-4 कुत्तों के साथ बैठे हुए थे. उस समय वो अपने कुत्तों को चाय पिला रहे थे. मुझे देखकर बोले गुड्डू (राकेश के घर का नाम) मैं एक पिक्चर शुरू कर रहा हूं और तुम उसमें हीरो हो. मैंने पूछा हीरोइन कौन है, वो बोले, रेखा..तो मेरा मुंह उतर गया.’
कैसे बनी फिर बात
राकेश रोशन ने आगे बताया, ‘उन्होंने पूछा कि क्या हुआ. तो मैंने बोला कि ऋषि दा शायद मैं पिक्चर नहीं कर पाऊंगा. रेखा जी शायद मना कर दें काम करने के लिए क्योंकि मैं बड़ा एक्टर नहीं हूं. ऐसा मेरे साथ पहले हो चुका है कि बड़ी-बड़ी हीरोइन ने मेरे साथ काम करने से मना कर दिया. तो उनके मना करने से पहले मैं ही मना कर देता हूं. इस पर ऋषि दा ने कहा कि गुड्डू, वो हो या न हो तुम फिल्म में जरूर हो. ये सुनकर मुझे अच्छा लगा. ज्यादा अच्छा तब लगा जब शाम को ऋषि दा का फोन आया और उन्होंने कहा कि. गुड्डू तुम ऐसे ही कह रहे थे, जब मैंने रेखा को बोला कि हीरो गुड्डू राकेश रोशन हैं तो वो तुम्हारा नाम सुनकर खुश हो गईं. इस तरह रेखा जी ने मुझे सपोर्ट किया और बाद में हम फैमिली की तरह हो गए.’
खूबसूरत फिल्म की अपार सफलता के साथ रेखा (Rekha) और राकेश रोशन (Rakesh Roshan) की जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसके बाद दोनों की फिल्म ‘खून भरी मांग’ भी बंपर हिट साबित हुई. फिल्म में रेखा के किरदार को काफी पसंद किया गया. राकेश रोशन के साथ तो फिल्मी पर्दे पर रेखा की जोड़ी बनी ही, उनके बेटे ऋतिक रोशन के साथ भी एक्ट्रेस ने ‘कृष’ फिल्म में काम किया. इस फिल्म में रेखा ने ऋतिक की मां का रोल प्ले किया था.
ये भी पढ़ें:
Bigg Boss ने बदली थी Ravi Kishan की जिंदगी, रोते-रोते पत्नी के कहने पर शो के लिए हां बोल बैठे थे एक्टर
Published at : 01 Apr 2023 02:44 PM (IST) Tags: rakesh roshan Hrishikesh Mukherjee Rekha Khoobsurat हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.