खैर गांव नगला अस्सू में दो मकानों में चोरों ने की चोरी ,पीड़ितों ने खैर थाने में दी तहरीर
अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला अस्सू में दो घरों में ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया।

अलीगढ़ से लक्ष्मन सिंह राघव की रिपोर्ट
गांव के रमाशंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ सोए हुए थे अज्ञात चोरों के द्वारा उनके घर में प्रवेश कर कमरे का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण व नए कपड़े सहित 45000 रुपये की नकदी चुरा ली। वहीं पड़ोसी दिवश शर्मा के मकान में ऊपरी मंजिल पर अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में से सोने के कुंडल चांदी की पाजेब व सोने की अंगूठी व सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया। दोनों पीड़ितों को चोरी की घटना की जानकारी सुबह हुई जब उन्हें अपने कमरे का ताला टूटा पड़ा दिखा।घटना की जानकारी तुरंत पुलिस डायल 112 को दी गई। सूचना पर पहुंची डायल 112 के द्वारा घटनास्थल का मौका मुआइना किया।दोनों पीड़ित दर्जनों ग्रामीणों के साथ खैर कोतवाली पहुंचे। वहीं अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। घटना के बाद कोतवाली पुलिस दोनों पीड़ितों की तहरीर लेकर मामले जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।
ग्रामीण दिवश शर्मा नगला अस्सु खैर अलीगढ़
वाइट ग्रामीण उमाशंकर शर्मा निवासी नगला अस्सु खैर अलीगढ़