अन्यदेशब्रेकिंग न्यूज़
पीलीभीत में पावरग्रिड की लाइन के टावर से लंगूरी बंदर का रेस्क्यू
पीलीभीत के बिलसंडा क्षेत्र में एक लंगूरी बंदर 765 केवी पावर ग्रिड की लाइन के टावर पर चढ़ा गया था।जिसका 24 घंटे बाद पावर ग्रिड के अधिकारियों और वन विभाग की संयुक्त टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया है।

पीलीभीत के बिलसंडा क्षेत्र में एक लंगूरी बंदर 765 केवी पावर ग्रिड की लाइन के टावर पर चढ़ा गया था।जिसका 24 घंटे बाद पावर ग्रिड के अधिकारियों और वन विभाग की संयुक्त टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया है।बंदर पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है फिर भी वन विभाग उसका मेडिकल चेकअप कराएगा।आपको बता दें पीलीभीत के थाना बिलसंडा क्षेत्र के सिंमरोली गांव पास से गुजर रही 765 केवी पावर ग्रिड की लाइन के टावर पर एक लंगूरी बंदर चढ़ा गया और बंदर के गले में बंधी रस्सी टावर में किसी तरह फस गई जिससे बंदर नीचे उतरने में नाकाम हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर काफी जतन किए मगर बंदर को नीचे उतारने के लिए पावर लाइन को बंद कराना टेढ़ी खीर माना जा रहा था। वही वन दरोगा राधेश्याम की माने तो उनका कहना है बरेली के अधिकारियों से संपर्क कर लाइन को बंद कराकर गया। जिसके बाद शाहजहांपुर पावर ग्रिड के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग की संयुक्त टीम ने 24 घंटे बाद बंदर का रेस्क्यू कर लिया है। वही वन दरोगा का कहना है बंदर पूरी तरह स्वस्थ है फिर भी उसका मेडिकल परीक्षण कराया जायेगा।