ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
ऋचा चड्ढा के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट,इस फिल्म में आयेंगी नजर
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा जल्द ही एक मूवी में नजर आने वाली हैं।दरअसल ये फिल्म कोविड की दूसरी लहर के दौरान संकट की सच्ची कहानियों पर आधारित होगी।लेकिन अभी तक इस मूवी को कोई नाम नहीं दिया गया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा जल्द ही एक मूवी में नजर आने वाली हैं।दरअसल ये फिल्म कोविड की दूसरी लहर के दौरान संकट की सच्ची कहानियों पर आधारित होगी।लेकिन अभी तक इस मूवी को कोई नाम नहीं दिया गया है।आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में मीडिया से बातचीत की और एक्ट्रेस ने कई खुलासे किए हैं।इस दौरान ऋचा चड्ढा ने कहा कि यह उन वास्तविक घटनाओं पर आधारित है,जो सभी ने कोविड की दूसरी लहर के दौरान देखीं।नुकसान और निराशा तो थी, लेकिन एक उम्मीद भी थी।मैं फिल्म का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं और इसके अलावा ऋचा चड्ढा ने डॉक्टर्स की भी जमकर तारीफ की है।आपको बता दें कि ऋचा को एक इंडो-ब्रिटिश फिल्म ऑफर हुई है।रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में अभिनेत्री लीड रोल निभाती नजर आएंगी।बताया जा रहा है कि इस फिल्म का निर्देशन ब्रिटिश डायरेक्टर करेंगे। इस बारे में ऋचा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि उन्हें फिल्म की कहानी बहुत अच्छी लगी है।साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि फिलहाल वो इस मूवी के बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकती हैं।