कानपुर से तुलसीपुर जा रही गोंडा डिपो की रोडवेज बस बृहस्पतिवार की सुबह गोंडा-बलरामपुर रोड पर कुआनो नदी के किनारे पलट गई। इसमें मऊ के रगरपुर निवासी राजेश की मौत हो गई। हादसे में घायल 17 यात्रियों को मेमोरियल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गोंडा डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 78 एफटी-9134 बुधवार की रात नौ बजे कानपुर से तुलसीपुर के लिए निकली थी। बृहस्पतिवार की सुबह करीब पांच बजे यह बस बलरामपुर की सीमा में पहुंचते ही कुआनो नदी के किनारे सामने से आ रहे ट्रक से बचाने के चक्कर में गड्ढे में पलट गई। बस पलटने से अफरा-तफरी मच गई। हर ओर बस चीख पुकार ही सुनाई दे रही थी।