मनोरंजन
रोहित शेट्टी ने किया कंफर्म,Singham नेक्स्ट में लेडी कॉप बनेंगी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण
रोहित शेट्टी ने सर्कस के सॉन्ग लॉन्चिंग इवेंट के दौरान फैंस को खुशखबरी सुनाते हुए कहा कि हम सिंघम नेक्सट बना रहे हैं और हर कोई मुझसे पूछ रहा है कि इसमें लेडी कॉप कौन होगी तो मैं आज कंफर्म करता हूं कि इसमें दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम होंगी।

ब्लॉकबस्टर फिल्मों के निर्माता रोहित शेट्टी जल्दी ही अपनी फिल्म सर्कस लेकर थियेटर्स पर छाने वाले हैं।रणवीर सिंह की इस फिल्म में कई जबरदस्त सितारे नजर आएंगे।बता दें कि गोलमाल अगेन की तर्ज पर बनने वाली रोहित शेट्टी की इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है।हाल ही में इस फिल्म के गाने की जबरदस्त लॉन्चिंग मुंबई में की गईं।जिसमें रणवीर सिंह के साथ उनकी बेटर हाफ दीपिका पादुकोण जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं।साथ ही फिल्म में अदाकारा दीपिका पादुकोण का एक कैमियो है।जिसे देख कर फैंस खुशी से झूमने लगे हैं।इस फिल्म के इस गाने की लॉन्चिंग इवेंट पर ही रोहित शेट्टी ने एक बड़ा खुलासा किया है।जिसके बाद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के फैंस सातवे आसमान पर हैं। आपको बता दें कि रोहित शेट्टी ने सर्कस के सॉन्ग लॉन्चिंग इवेंट के दौरान फैंस को खुशखबरी सुनाते हुए कहा कि हम सिंघम नेक्सट बना रहे हैं और हर कोई मुझसे पूछ रहा है कि इसमें लेडी कॉप कौन होगी तो मैं आज कंफर्म करता हूं कि इसमें दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम होंगी।सिंघम 3 की लेडी कॉप।जिसकी शूटिंग हम अगले साल से शुरू कर रहे हैं।रोहित शेट्टी के इस बड़े खुलासे के बाद वहां मौजूद लोगों की भीड़ खुशी से झूमने लगी है। गौरतलब है कि फिल्म सिंघम 3 में लीड स्टार अजय देवगन होंगे।जिनकी फिल्म सिंघम के साथ ही रोहित शेट्टी के इस कॉप यूनिवर्स की शुरुआत हुई थी। इसके बाद रोहित शेट्टी ने सिंघम 2, सिंबा और सूर्यवंशी जैसी धांसू कॉप यूनिवर्स की फिल्में दी है। बता दें कि रोहित शेट्टी के इस कॉप यूनिवर्स में अजय देवगन, अक्षय कुमार के साथ-साथ दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह भी पहले ही जुड़ चुके हैं और ऐसे में रणवीर सिंह भी इस मेगा ऐलान से बहुत खुश नजर आए है।फिल्म स्टार ने कहा कि दीपिका की बेस्ट परफॉर्मेंस मीनअम्मा के रोल में चेन्नई एक्सप्रेस में थी।साथ ही उन्होंने ढेर सारी महान फिल्में की है। लेकिन ये एक खास होगी। मैं रोहित शेट्टी और दीपिका पादुकोण के फिर से जुड़ने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।