Jalaun News – खेल खेलकर जनपद जालौन का मान बढ़ा रहे है रुद्र
बहुमुखी प्रतिभा के है धनी, पा चुके कई सम्मान

खबर जालौन से है …..जहां प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती है ….. लेकिन प्रदर्शन की पूरक होती है ….यह कहावत जनपद जालौन के नदीगांव के मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे रुद्र प्रताप सिंह पूरा करते दिख रहे है….. रुद्र के द्वारा खेल खेलकर देश एवं प्रदेश स्तर पर जनपद का मान बढ़ा चुके है….. मूलतः नदीगांव निवासी भगवान दास पोस्टमैन के पुत्र रुद्र प्रताप सिंह को 2 नेशनल मेडल एवं 2 राज्य स्तरीय मेडल खेल के लिए मिल चुके है….इसके साथ ही सन 2020 में गुवाहाटी आसाम में रुद्र कांस्य पदक भी अपने नाम कर चुके है….वहीं मीडिया से बात करते हुए युवा खिलाड़ी रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मैं उरई के इंदिरा स्टेडियम में प्रैक्टिस करता था … वहाँ से मुझे आगे खेलने का मौका मिला…. खेल के प्रति मेरा जुनून और समर्पण बढ़ता रहा और मेरा यह सपना बन गया कि मैं अपने देश के लिए खेलू…. रुद्र का कहना है कि उसने अपने से बड़े खिलाड़ियों को देख कर अपनी कमियों को दूर किया है …. मैं अब भी पूरे मनयोग के साथ अपने कोच चंद्रपाल राणा के मार्गदर्शन में अभ्यास करता हूँ…..