विदेश
सीजफायर के लिए सहमत हुए रूस और यूक्रेन, दो हफ्ते बाद फिर होगी मीटिंग आमने-सामने हैं रूस और अमेरिका
रूस और यूक्रेन को लेकर जारी विवाद के बीच दोनों पक्षों ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में बातचीत की है।

रूस और यूक्रेन को लेकर जारी विवाद के बीच दोनों पक्षों ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में बातचीत की है। न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट बताती है कि दोनों पक्षों के बीच आठ घंटे से अधिक बातचीत हुई है। चर्चा के बाद दोनों पक्ष संघर्ष विराम का पालन करने को सहमत हुए हैं।
संयुक्त बयान ने दोनों पक्षों युद्धविराम के लिए बिना शर्त सहमत हुए हैं। बताया गया है जर्मनी की राजधानी बर्लिन में दो सप्ताह में इसी मसले पर फिर से बैठक होगी। फ्रांसीसी डिप्लोमैट्स ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा है कि मौजूदा हालत में यह एक अच्छा संकेत है।