Saharanpur: बीएएमएस प्रथम वर्ष के छात्र की मौत, रैगिंग कर हत्या करने का आरोप, कॉलेज मालिक व 6 छात्रों पर केस

2 Min Read
Saharanpur: बीएएमएस प्रथम वर्ष के छात्र की मौत, रैगिंग कर हत्या करने का आरोप, कॉलेज मालिक व 6 छात्रों पर केस

बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के खुशहालीपुर गांव स्थित द्रोणाचार्य आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के बीएएमएस प्रथम वर्ष के दिल्ली निवासी छात्र विशाल गौतम (26) की रविवार रात लालो नदी के पुल पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजन और भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज पर धरना दिया। मृतक के पिता ने कॉलेज के मालिक, अध्यापक और वार्डन सहित छह छात्रों के खिलाफ रैगिंग कर बेटे की हत्या कर सड़क हादसा दर्शाने का आरोप लगाते हुए थाना बिहारीगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मृतक के पिता बुद्ध विहार फेस वन नई दिल्ली निवासी पटे बहादुर ने थाने पर दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि उन्होंने अपने बेटे विशाल का एडमिशन बीते दिसंबर माह में कॉलेज में कराया था। तभी से उसके सीनियर छात्र उसकी रैगिंग कर रहे थे। आरोप है कि रविवार शाम विशाल को हर्ष और मोहित बाइक पर अपने साथ जबरन कॉलेज से बाहर ले गए। सुंदरपुर शाकंभरी देवी मार्ग पर स्थित लालो नदी के पुल पर सड़क हादसा दर्शाते हुए उसकी हत्या कर दी। 

उधर, इससे पहले परिजनों ने सोमवार सुबह कॉलेज पहुंचकर जमकर हंगामा किया। भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने परिजनों के साथ कॉलेज पर धरना दिया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस और पुलिस क्षेत्राधिकारी एसएन वैभव पांडे ने किसी तरह परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि विशाल की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। वाहन चालक की तलाश की जा रही है। फिलहाल परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version