ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
कार में सीट बेल्ट न बांधने पर सैफ-करीना हुए जमकर ट्रोल
बॉलीवुड के स्टार कपल कहे जाने वाले करीना कपूर और सैफ अली खान अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं।अक्सर दोनों अपने लुक्स के जरिए खूब चर्चा में रहते हैं।

बॉलीवुड के स्टार कपल कहे जाने वाले करीना कपूर और सैफ अली खान अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं।अक्सर दोनों अपने लुक्स के जरिए खूब चर्चा में रहते हैं।जब भी दोनों एकसाथ नजर आते हैं,तो फैंस की नजरें उनपर से नहीं हटती हैं।लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है,जिसके लिए सैफ अली खान और करीना कपूर दोनों को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।बता दें कि दोनों की एक गलती उनपर काफी भारी पड़ती नजर आ रही है। आपको बता दें कि दोनों कार की आगे वाली सीट पर बैठे थे,लेकिन किसी ने भी सीट बेल्ट नहीं लगाई थी।जिसकी वजह से दोनों सोशल मीडिया पर लोगों के हत्थे चढ़ गए और खूब खरी-खोटी सुनने को मिली।ता दें कि दोनों की लापरवाही के चलते उनको खूब सुनने को मिला है।इस दौरान एक यूजर ने लिखा कि सीट बेल्ट क्यों नहीं…?जबकि दूसरे ने लिखा कि आराम करो,नियम केवल आम आदमी के लिए हैं।इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्या बॉलीवुड सीट बेल्ट लगाने में विश्वास रखता है या फिर वो एलियंस हैं।