होम फोटो गैलरी  / बॉलीवुड Salman Khan Controversy: जब बॉलीवुड के दबंग खान को भरी महफिल में एक लड़की ने जड़ा था तमाचा, हैरान कर देगी वजह Salman Khan Controversy: जब बॉलीवुड के दबंग खान को भरी महफिल में एक लड़की ने जड़ा था तमाचा, हैरान कर देगी वजह By : ABP Live | Updated: 25 Mar 2023 05:24 PM (IST)
Salman Khan Story: बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान का खान का विवादों से गहरा नाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी गुस्से वाली इमेज को लेकर फेमस सलमान को एक लड़की ने भरी महफिल में थप्पड़ जडा था.
ये मामला साल 2009 का है. जब एक्टर एक पार्टी के लिए दिल्ली पहुंचे थे. इस पार्टी में उनके साथ सुष्मिता सेन और सोहेल खान जैसे बड़े सितारे भी मौजूद थे.
दरअसल सलमान की ये पार्टी दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में थी. जहां एक बिल्डर की बेटी जबरदस्ती घुस गई थी.
खबरों की मानें तो इस लड़की में पार्टी में घुसकर काफी हंगामा किया था. इस दौरान वो सोहेल और सुष्मिता को गालियां भी देने लगी. वहीं जब सलमान उन्हें समझाने आए तो लड़की ने उन्हें तमाचा जड़ दिया.
लड़की की इस हरकत से सलमान आग बबूला हो गए थे, लेकिन जब उन्होंने देखा कि लड़की नशे में घुत है तो उन्होंने खुद उसे टच नहीं किया बल्कि सिक्योरिटी गार्ड्स को लड़की को बाहर निकालने के लिए कहा.
एक्टर का ये किस्सा उस वक्त काफी सुर्खियों में रहा था. वहीं फैंस को सलमान का ये व्यवहार काफी पसंद भी आया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर बहुत जल्द ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘टाइगर-3’ के जरिए बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं.
Tags: Salman Khan Bollywood हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi