होम मनोरंजन  / बॉलीवुड Salman Khan New SUV: जान से मारने की धमकियों के बीच सलमान खान ने खुद की सेफ्टी का किया खास इंतजाम, खरीदी बुलेटप्रूफ कार Salman Khan New SUV: जान से मारने की धमकियों के बीच सलमान खान ने खुद की सेफ्टी का किया खास इंतजाम, खरीदी बुलेटप्रूफ कार Salman Khan: सलमान खान को लगातार बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिल रही हैं. पुलिस से मिली सिक्योरिटी के अलावा एक्टर ने अब अपनी सेफ्टी के लिए खुद भी खास बंदोबस्त किया है. By: ABP Live | Updated at : 07 Apr 2023 02:18 PM (IST)
सलमान खान ने खरीदी है नई ब्लूटप्रूफ कार ( Image Source : PTI )
Salman Khan New SUV: पिछले कुछ महीनों में सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई और गैंग से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं. लगातार मिल रही धमकियों के बाद एक्टर को वाई प्लस कैटेगिरी की सिक्योरिटी दी गई है. वहीं सलमान ने खुद भी अपनी सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त कर लिया है.
सलमान की बुलेटप्रूफ कार इंडियन मार्केट में नहीं है अवेलेबल
सलमान ने एक महंगी बुलेट प्रूफ कार ली है. एक्टर को अक्सर शानदार व्हाइट कार में ट्रैवल करते हुए देखा जाता है. सलमान की ये बेहद एक्सपेंसिव गाड़ी बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कार अभी इंडियन मार्केट में अवेलेबल नहीं है और इसे स्पेशली सलमान खान ने इम्पोर्ट किया है.
क्या है सलमान की नई बुलेटप्रूफ गाड़ी की खासियत
रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान की बुलेटप्रूफ कार कथित तौर पर B6 या B7 लेवल की सिक्योरिटी वाली है. B6 बैलिस्टिक प्रोटेक्शन और 41 मिमी मोटे ग्लास के साथ हाई पावर वाली राइफल से हमले किए जाने पर भी कार में बैठे लोगों को सेफ रखती है जबकि B7 78 मिमी मोटे ग्लास के साथ कार के अंदर बैठे लोगों को armour-piercing राउंड से बचाता है. यह कार अब कथित तौर पर सलमान खान की पिछली टोयोटा लैंड क्रूजर LC200 की जगह लेगी. जिसे armour (कवच) और बुलेटप्रूफ ग्लास के साथ मोडिफाई किया गया था.
सलमान को बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से मिली थी धमकी
बता दें कि पिछले महीने एबीपी न्यूज के ‘ऑपरेशन दुर्दांत’ के दौरान जेल से दिए इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारन की धमकी दी थी इसके बाद बिश्नोई के सहयोगी गोल्डी बराड़ ने सलमान को धमकी भरी ईमेल भी भेजी थी जिसे सलमान के पर्सनल असिस्टेंट जॉर्डी पटेल को मेल किया गया था. सलमान खान के करीबी दोस्त प्रशांत गुंजालकर ने दावा किया था कि जब वह एक्टर के बांद्रा कार्यालय गए तो उन्होंने जॉर्डन पटेल के इनबॉक्स में धमकी भरा ईमेल देखा इसके बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी.
ये भी पढ़ें: ससुराल पहुंचीं रेखा तो सास ने मारने के लिए उठी ली थी चप्पल! इस घटना ने तोड़ दिया था विनोद मेहरा से रिश्ता
Published at : 07 Apr 2023 02:18 PM (IST) Tags: Salman Khan हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi