बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के लिए चर्चा में रहते हैं। हाल ही में शाहरुख खान ने चार साल बाद फिल्म पठान से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी। वही अब भाईजान चार साल बाद ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं।
बता दें फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ अपनी रिलीज के करीब आ रही है। ऐसे में अभिनेता ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने सिग्नेचर वन-लाइन विजडम के साथ एक तस्वीर शेयर की। जो तेजी से वायरल हो रही है। जिम से खुद की एक तस्वीर शेयर करते हुए, अभिनेता ने कैप्शन में लिखा: जिम और डाइनिंग टेबल, सबसे खूबसूरत जगहें। उसके लिए पावर नहीं विल पावर चाहिए। कैप्शन का आखिरी हिस्सा फिल्म के एक डायलॉग से लिया गया है, जिसका इशारा दर्शक ट्रेलर में भी देख सकते हैं।
Akshay Kumar लगातार फ्लॉप फिल्मों के कारण Rowdy Rathore 2 में नहीं आएंगे नजर? इस एक्टर को मिली जगह
सलमान की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, ‘बिग बॉस’ के प्रतियोगी अब्दु रोजि़क ने टिप्पणी की और लिखा: अरे यार मजा आ गया भाई। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान के साथ वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल जैसे कलाकारों की टुकड़ी है। साथ ही फिल्म में शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी हैं। फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके अलावा सलमान जल्द ही फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे। सलमान ‘नो एंट्री 2’ में भी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह चिरंजीवी के ‘गॉडफादर’ में भी विशेष भूमिका निभाए थे।