शिल्पा शेट्टी और सलमान खान बॉलीवुड में अच्छे दोस्त माने जाते हैं। दोनों ने एक साथ ‘औजार’, ‘गर्व: प्राइड एंड ऑनर’, ‘फिर मिलेंगे’ और ‘शादी कर के फंस गया यार’ जैसी फिल्में की हैं। जहां एक तरफ सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर चर्चा में हैं. वहीं शिल्पा शेट्टी भले ही इस वक्त टीवी औऱ फिल्मों से दूर हो लेकन वो सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहती हैं. ऐसे में अब एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वो शिल्पा को एक बार डिनर पर ले जाना चाहते थे लेकिन उनके पिता की वजह से ऐसा हो ना सका.
शिल्पा को डिनर पर ले जाना चाहते थे सलमान
सलमान खान वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने शिल्पा शेट्टी को डिनर के लिए पूछा, जब वह शिल्पा को घर पर लेने पहुंचे तब उनके पिता सुरेंद्र शेट्टी घर की बालकनी से नीचे झांकते नजर आए.सलमान ने यह भी बताया कि शिल्पा शेट्टी उन दिनों चेंबूर में रहती थी और सलमान खान उन्हें लेने घर पहुंचे थे. जैसे ही उन्होंने अपनी गाड़ी शिल्पा के घर के नीचे खड़ी और उन्होंने ऊपर देखा तो एक आदमी लुंगी पहने उन्हें घूर रहा था. यह कोई और नहीं शिल्पा शेट्टी के पिता सुरेंद्र शेट्टी थे.
शिल्पा को छोड़ पिता संग बिताई रात
सलमान खान ने इसके बाद उपर देखते हुए कहा ‘हेलो सर.. हाउ आर यू.’ इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं ठीक हूं.’ उन्होंने यह भी कहा कि सलमान उनकी बेटी को 12:00 बजे तक वापस लेकर आए. जबकि, घड़ी में रात के 11:30 बज चुके थे. सलमान खान ने इस अवसर पर पिता सुरेंद्र शेट्टी के हाथ में गिलास देखा और उन्होंने उनसे पूछा कि क्या वह उनसे आकर बातचीत कर सकते हैं
जब मेरे पिता की मौत हुई सलमान खुब रोए थे- शिल्पा
वहीं शिल्पा ने भी एक बार इंटरव्यू में एक बार सलमान औऱ अपने पिता के रिश्ते पर बात करते हुए कहा था कि ‘हम डेट पर नहीं जाते थे. उन दिनों सभी एक्टर एक दूसरे के साथ बेहद अच्छी बॉन्डिंग रखते थे. मुझे याद है वो अक्सर मेरे घर आया करते थे कभी-कभी आधी रात को भी और तब मैं सो रही होती थी. फिर सलमान और मेरे पापा एक साथ बैठा करते थे और साथ में कुछ पैग लगाया करते थे.’ शिल्पा ने आगे बताया, “मुझे याद है जब मेरे पिता का निधन हुआ था. सलमान घर आए थे और सीधा बार की टेबल पर अपना सिर रखकर रोने लगे थे.”