सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर को ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पान्स मिला है। शाह रुख खान की फिल्म पठान के बाद अब लोगों को बॉलीवुड के भाईजान से काफी उम्मीदें हैं।
ईद पर रिलीज होने वाली इस एक्शन फिल्म को सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस ही बना रहा है। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।
हालांकि, अब सलमान खान ने बातों ही बातों में अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर ये फिल्म नहीं चली, तो इसका बिल उनपर फटेगा’।
मेरे पर फटेगा पूरा बिल- सलमान खान
बीती शाम अपनी फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ का ट्रेलर रिलीज करते हुए सलमान खान काफी खुश मूड में नजर आए। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर फरहाद सामजी से जब सलमान खान से जुड़ा सवाल किया गया, तो उन्होंने एक्टर की तारीफ करते हुए कहा, ‘सुपरस्टार शायद लोगों को मिल जाए साथ काम करने के लिए, लेकिन सलमान किस्मत वालों को ही मिलते हैं’।