देशब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने जिला अस्पताल में आग के मामले पर दिया बयान
सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने जिला अस्पताल में आग के मामले पर दिया बयान

संभल के जिला अस्पताल में भीते दिनों भीषण आग लगी थी,इस मामले में राजा अंसारी को सीसीटीवी में में आग लगाते पकड़े जाने के दावे के बाद पुलिस ने उसे जेल भेजा था.फिलहाल डीएम ने आज राजा अंसारी पर रासुका लगा दी।राजा अंसारी इस समय जेल में हैं।इस सनसनीखेज मामले में संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि कोरोना काल में कमाए गए अवैध पैसे के साक्ष्य मिटाने को जिला अस्पताल में अस्पताल कर्मियों ने डाक्यूमेंट जलाए थे।राजा अंसारी निर्दोष है उसे फंसाया गया है।जिला अस्पताल भ्रष्टाचार का अड्डा है अनैतिक काम होते हैं। बाईट -शफीकुर्रहमान बर्क सांसद संभल