सानिया मिर्जा ने फरवरी में दुबई में WTA 1000 में रिटायर होने की घोषणा की
छह बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन कजाकिस्तान की अन्ना डेनिलिना के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपना अंतिम मेजर खेलेगी

पूर्व युगल विश्व नंबर 1 सानिया मिर्जा ने अगले महीने दुबई में होने वाले WTA 1000 कार्यक्रम में संन्यास लेने का एलान कर दिया है। आपको बता दें सानिया मिर्जा को चोट की समस्याओं के बाद साल की दूसरी छमाही में उन्हें दरकिनार कर दिया था…. वहीं इस महीने कजाकिस्तान की एना डेनिलिना के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन में सानिया मिर्जा महिला युगल में खेलेगी…..कोहनी की चोट के कारण यूएस ओपन से चूकने के बाद ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में उनकी अंतिम उपस्थिति होगी….वहीं अन्य फिटनेस मुद्दों ने भी सानिया मिर्जा को परेशान कर दिया है … जिसमें लगातार पिंडली की समस्या भी शामिल है ….आपको बता दे पिछले साल भी सानिया ने संन्यास की घोषणा की थी…हालाकी बाद में सानिया मिर्जा ने अपना फैसला वापस ले लिया था…..टेनिस वेबसाइट wtatennis.com को दिए इंटरव्यू में सानिया ने संन्यास लेने की बात पर कहा- मैं नही चाहती थी की मैं चोट की वजह से टेनिस से दूर हूं…इसलिए मैन संन्यास के फैसले को आगे बढ़ा दिया और दोबारा ट्रैनिंग शुरू की….फिलहाल मीडिया रिर्पोटस की माने तो सानिया मिर्जा ने टेनिस से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है …