अंबा का लावणी परफॉर्मेंस होगा रद्द
‘गुम है किसी के प्यार में’ में देखने को मिलेगा कि इवेंट में अंबा और बाकी सब लावणी के लिए तैयार होंगे। लेकिन ऐन मौके पर परफॉर्मेंस रद्द कर दी जाएगी, जिससे भवानी काफी खुश होगी। इसके लिए सत्या और सई, विराट को जिम्मेदार मानेंगे और उसे खरी-खोटी भी सुनाएंगे। लेकिन तभी स्टाफ उन लोगों को बताएगा कि चीफ गेस्ट की मीटिंग के कारम परफॉर्मेंस रद्द हुई थी। ऐसे में सई जाकर चीफ गेस्ट को रोकती है और उन्हें लावणी परफॉर्मेंस के लिए मनाती है। वहीं जब सई अपनी बेटी के साथ लावणी करती है तो भवानी बौखला जाती है।
नशे में विराट के सामने राज खोल बैठेगा सत्या
‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया जाएगा कि विराट और सत्या गलती से शराब पी लेते हैं। दोनों खुली हवा में सांस लेने के लिए बाहर जाते हैं और एक-दूजे से बातें करने लगते हैं। शराब के नशे में सत्या बोल पड़ता है कि उसने और सई ने मजबूरी में शादी की है। वहीं जब विराट सत्या से कहता है कि वह तुझसे प्यार करती है तो सत्या मना कर देगा और बताएगा कि सई ने तुझसे परेशान होकर मुझसे शादी की थी।
विराट के लिए अपने प्यार की कुर्बानी देगा सत्या
‘गुम है किसी के प्यार में’ में एंटरटेनमेंट का तड़का यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में देखने को मिलेगा कि सत्या और विराट, सई के पास जाने का फैसला करते हैं। लेकिन विराट उससे पूछता है कि अगर सई ने कहा कि वह मुझसे प्यार करती है तो तू उसे छोड़ देगा? हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि सत्या उसकी बात का क्या जवाब देगा और खुद सई का इस पर क्या रिएक्शन होगा।