अन्यआगराउत्तर प्रदेशदेश
देश के रक्षक की बीमारी से निधन
सैन्य सम्मान के साथ सैनिक का हुआ अंतिम संस्कार

आगरा के ब्लॉक जैतपुर कस्बा निवासी सैनिक अतुल शर्मा की बीमारी के चलते गुड़गांव के अस्पताल में मौत हो गई आज मृतक सैनिक का पार्थिव शरीर आवास पर लाया गया जहां सैन्य सम्मान के साथ सैनिक का अंतिम संस्कार किया गया सैनिक की मौत पर पूरा ब्लॉक गमजदा है बताते चलें कि मृतक सैनिक सीआरपीएफ के पद पर बटालियन 16 में मथुरा जिले में तैनात थाजिनकी ब्रेन हेमरेज के चलते गुड़गांव के अस्पताल में मौत हो गई खबर सुनकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई आज मृतक सैनिक का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया |
रिपोर्ट अलख दुबे