Scrub typhus: स्क्रब टाइफस का मामला आते ही स्वास्थ्य महकमा हुआ अलर्ट, बलिया का मरीज लखनऊ में भर्ती

2 Min Read
Scrub typhus: स्क्रब टाइफस का मामला आते ही स्वास्थ्य महकमा हुआ अलर्ट, बलिया का मरीज लखनऊ में भर्ती

बलिया जिले के बेल्थरारोड थाना क्षेत्र के सोनाडीह ग्राम में स्क्रब टाइफस का पहला मामला सामने आने पर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। एक ट्रैक्टर चालक इस गंभीर बीमारी से संक्रमित पाया गया है। इस समय वह केजीएमयू लखनऊ में भर्ती है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि युवक की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लखनऊ के मेदांता अस्पताल ले गए, जहां जांच में स्क्रब टाइफस की पुष्टि हुई है। दो दिन पहले वह बीमार पड़ा था।

अधीक्षक ने बताया कि स्क्रब टाइफस घास-फूस में पाए जाने वाले विशेष प्रकार के कीड़े के काटने से फैलता है। संक्रमित व्यक्ति को तेज बुखार, पेट दर्द और उल्टी जैसे लक्षण पाए जाते हैं। समय पर इलाज न मिलने पर मरीज कोमा में भी जा सकता है।

मामला गंभीर होने पर मस्तिष्क व तंत्रिका तंत्र की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसका उपचार रक्त परीक्षणों के माध्यम से पुष्टि होने पर किया जाता है। मामले की सूचना मिलते ही सीएचसी सीयर व जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। टीम ने मरीज के परिजनों और आसपास के लोगों की मेडिकल जांच करने के साथ उनके ब्लड सैंपल लिए। पूरे गांव में एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया।

टीम में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन, कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। अधीक्षक ने लोगों से सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि तेज बुखार, उल्टी या शरीर पर चकत्ते जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version