जालौन
जालौन में ठंड में ठिठुरते छोटे बच्चों को देख एसडीएम का पसीजा दिल,आश्वासन देकर तुड़वाया अनशन
जालौन :-नदीगांव विकासखंड की ग्राम रूपपुरा निवासी प्रवेश कुमारी अपने पति एवं बच्चों सहित अपनी जमीन बखरने की समस्या को लेकर कोंच एसडीएम कार्यालय के बाहर आज सुबह बच्चो सहित अनशन पर बैठ गई थी

जालौन :-नदीगांव विकासखंड की ग्राम रूपपुरा निवासी प्रवेश कुमारी अपने पति एवं बच्चों सहित अपनी जमीन बखरने की समस्या को लेकर कोंच एसडीएम कार्यालय के बाहर आज सुबह बच्चो सहित अनशन पर बैठ गई थी ,उनकी जमीन पर उनके परिजनों ने अवैध कब्जा कर रखा है .जिससे वह परेशान है और काफी दिन से शिकायत कर थक चुकी थी .दिन भर धरने पर बैठने के बाद जैसे ही शाम हुई तो ठंड भी बढ़ गई एसडीएम कार्यालय के पास छोटे बच्चों सहित आमरण अनशन पर बैठा देख कर एसडीएम कोंच कृष्ण कुमार सिंह का दिल पसीजा उन्होंने तत्काल एसएचओ नदीगांव को मौके पर बुलाकर पूरे मामले में कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं और परिवार को आश्वासन दिया है कि 4 दिन में उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। पूरे परिवार को चाय और बिस्कुट खिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया जिस पर इलाकाई लोगों ने एसडीएम की कार्यकुशलता की सराहना की है। रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी