Follow
नई दिल्ली। तमिल फिल्मस्टार कमल हासन की बैक टू बैक फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। बीते महीने उनकी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। अब कुछ दिनों पहले उनकी फिल्म ‘हिंदुस्तानी-2’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है।
एस शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की हिंदी और तेलुगु भाषा में तो शुरुआत ठीकठाक हुई थी, लेकिन अपनी ओरिजिनल भाषा तमिल में फिल्म ने अच्छी ओपनिंग ली थी।
पिछले दिनों फिल्म की कमाई भले ही धीमी हो गयी थी, लेकिन अब रिलीज के पांचवें दिन एक बार फिर से इंडियन 2 ने बॉक्स ऑफिस पर स्पीड पकड़ी है।
पांचवें दिन बढ़ी ‘इंडियन 2’ कमाई
कमल हासन ने फिल्म ‘इंडियन 2’ में सेनापति का किरदार अदा किया है, जो करप्शन के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए अलग-अलग रूप में बुरे लोगों का खात्मा करता है।
इंडियन 2 की कहानी भले ही कमजोर कही जा रही हो, लेकिन इसके बावजूद फिल्म को थिएटर में ऑडियंस मिल रही है, खासकर साउथ में। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के पांचवें दिन इंडियन 2 ने तमिल में सिंगल डे पर 2.08 करोड़ का बिजनेस किया है।
दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार
इंडियन 2 का हिंदी भाषा में टोटल कलेक्शन 4.25 करोड़, तेलुगु में 14.35 करोड़ तक पहुंचा है। कमल हासन स्टारर इस फिल्म ने पांच दिनों में तमिल लैंग्वेज में टोटल 45.63 करोड़ का बिजनेस किया है।
डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 64.23 करोड़ तक पहुंच चुका है, जबकि दुनियाभर में फिल्म ने बीते दिन ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।
फिल्म की वर्ल्डवाइड अब तक 113.55 करोड़ कमाई हो चुकी है। इस एक्शन फिल्म में कमल हासन के अलावा सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह और गुलशन ग्रोवर भी अहम भूमिका में दिखाई दिए।