ललितपुर
ललितपुर में शहरी भाग से सटे ग्राम पनारी मैं एक अधेड़ का शव मिलने से फैली सनसनी
जिला पंचायत सदस्य के चाचा का शव उसके ही खेत पर मिला संदिग्ध परिस्थितियों में

ललितपुर बानपुर रोड पर ग्राम पनारी स्थित मदर टेरेसा आश्रम के बगल में मिली लाश से इलाके में मचा हड़कंप मृतक ललितपुर सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला चौबयाना निवासी 55 बर्ष सुखलाल कुशवाहा बताया जा रहे हैं कल शाम को घर से निकले थे खेत पर जाने के लिये आज सुबह उनकी लाश उन्ही के खेत पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिली घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक के साथ तमाम पुलिस बल पहुंच गया और शव को अपने कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी वही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है पोस्टमार्टम के बाद ही साफ कह पाना उचित होगा वही यह पूरा मामला सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम पनारी के मदर टेरेसा आश्रम के पास का बताया जा रहा है