लखनऊ
लखनऊ में विश्व हॉकी कप ट्रॉफी पहुंची शहीद स्मारक, युवा हॉकी खिलाड़ियों में दिखा जोश
ओडिशा में 13 जनवरी, 2023 से मेंस हॉकी वर्ल्ड कप प्रतियोगिता का शुभारंभ हो रहा है।इससे पहले ट्रॉफी अपने देशव्यापी दौरे पर है।

राजधानी लखनऊ में 47 सालों के बाद हॉकी विश्व कप की ट्रॉफी लोगों के बीच ख़ूब उत्साह बिखेर रही है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी के अगुवाई में यह ट्रॉफी लखनऊ के शहीद स्मारक भी पहुंची जहां पर ढेरों युवा खिलाड़ियों ने इस ट्रॉफी का दीदार और स्वागत किया इस मौके पर अजय कुमार सेठी ने बताया कि यह हमारा सौभाग्य है और हम गर्व महसूस कर रहे हैं कि यूपी में भी युवा खिलाड़ियों का हॉकी के उत्साह बढ़-चढ़कर देखने को मिल रहा है यह ट्रॉफी पंजाब जाएगी जहाँ खिलाड़ियों का इस ट्रॉफी के माध्यम से उत्साहवर्धन और हॉकी हॉकी के प्रति प्रेम जागृत किया जाएगा लखनऊ ट्रॉफी पहुंचने पर पर कई युवा हॉकी खिलाड़ी भी मौजूद रहे। उन्होंने गर्मजोशी से हॉकी विश्व कप ट्रॉफी का स्वागत किया रिपोर्टर– देवेन्द्र प्रताप सिंह