होम मनोरंजन  / बॉलीवुड Shahid-Mira के मुंबई डुप्लेक्स में हैं वुडन सीढ़ियां, कपल की लेटेस्ट तस्वीरों में मिली इनके लैविश घर की झलक Shahid-Mira के मुंबई डुप्लेक्स में हैं वुडन सीढ़ियां, कपल की लेटेस्ट तस्वीरों में मिली इनके लैविश घर की झलक Shahid- Mira: मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के ग्रैंड लॉन्च में शामिल होने से पहले शाहिद और मीरा ने अपने घर में तस्वीरें भी क्लिक की. इन तस्वीरों में कपल के लैविश घर की झलक मिलती है. By: ABP Live | Updated at : 01 Apr 2023 01:44 PM (IST)
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की तस्वीरों में मिली इनके आलीशान घर की झलक ( Image Source : Instagram )
Shahid- Mira Home Inside Pics: ‘फर्जी’ एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत पिछले साल मुंबई के वर्ली में अपने आलीशान डुप्लेक्स अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए थे. तब से एक्टर की वाइफ लगातार अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के लिए वीडियो शेयर कर अपने लैविश अपार्टमेंट की इनसाइड झलक देती रहती हैं. शुक्रवार को मीरा अपने एक्टर हसबैंड शाहिद के साथ मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) के ग्रैंड लॉन्च में शामिल हुईं थीं. वहीं लॉन्च इवेंट में जाने से पहले मीरा और शाहिद ने अपने घर के अंदर फोटोशूट भी किया. इस दौरान दोनों अपने डिजाइनर आउटफिट के साथ ही घर की इनसाइड झलक भी दी.
मीरा ने लेटेस्ट फोटो में दी अपने घर की झलक
NMACC गाला के लिए मीरा ने बैकलेस व्हाइट गाउन पहना था. इस दौरान अपने मुंबई डुप्लेक्स के अंदर एक्टर की वाइफ ने वुडन सीढियों के सामने पोज देते हुए अपनी तस्वीरें भी क्लिक की. उन्होंने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है. पहली तस्वीर में मीरा कैमरे की ओर अपनी बैक करके पोज़ देती हुई नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में उनकी फ्लोर-स्वीपिंग ड्रेस और उनके पीछे की वुडन सीढ़ी नजर आ रही है. व्हाइट वॉल के अपोजिट बैकग्राउंड में एक ब्लैक पियानो भी देखा जा सकता है. वहीं एक कॉर्नर में कुछ बेज कलर के फ्लॉवर्स से इंस्पायर लाइट इंस्टॉलेशन भी नजर आई.
मीरा ने अपने लैविश रूम के डेकोर की दी झलक
मीरा ने ब्राउन और बेज कलर के कॉर्नर में भी पोज़ दिया. इसी के साथ उन्होंने अपने घर के एक और कमरे की झलक भी दी. बैकग्राउंड में व्हाइट शीर पर्दे मॉर्डन और मिनिमल डेकोर एलिगेंट फील दे रहे थे. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में मीरा ने लिखा था, “व्हाइट इज ऑलवेज राइट. शानदार एनएमएसीसी के लॉन्च के लिए.”
शाहिद कपूर ने भी अपने घर में पोज देते हुए तस्वीरें की शेयर
वहीं शाहिद कपूर ने भी NMACC लॉन्च के अपने लुक की तस्वीरें शेयर की हैं. एक्टर ने ब्लैक शर्ट और ब्लैक पैंट के साथ एक ब्लैक एंड गोल्डन कॉम्बिनेशन की की जैकेट पहनी थी. फर्जी एक्टर ने भी अपने घर में पोज दिए और तस्वीरें क्लिक कराई. उन्होंने अपनी घर की सीढ़ी के पास पोज़ देते हुए सन-किस्ड तस्वीरें शेयर कीं और अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा, “बैक ब्लैक एट इट …”
शाहिद-मीरा का नया घर 58 करोड़ रुपये का है
शाहिद-मीरा के आलीशान अपार्टमेंट की बात करें तो न्यूज़ 18 की 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक कपल का नया घर 58 करोड़ रुपये का है और यह वर्ली में एक हाईराइज बिल्डिंग थ्री सिक्सटी वेस्ट में है. ये बांद्रा-वर्ली सी लिंक का अट्रैक्टिव व्यू भी देती है. ग्रैंड सेलेब्रिटी हाउस में कथित तौर पर छह पार्किंग स्लॉट और 500 वर्ग फुट की एक बालकनी है. बता दें कि मीरा और शाहिद ने 2015 में शादी की थी. इस लविंग कपल के दो बच्चे हैं बेटी मीशा कपूर और बेटा ज़ैन कपूर. शाहिद को आखिरी बार प्राइम वीडियो वेब सीरीज़ ‘फ़र्ज़ी’ में देखा गया था, जिसमें विजय सेतुपति भी थे.
ये भी पढ़ें: Aishwarya Rai Bachchan की बेटी आराध्या बच्चन फिर हुईं ट्रोल, लोग बोले- ‘बचपन से यही हेयर स्टाइल’
Published at : 01 Apr 2023 01:44 PM (IST) Tags: Shahid Kapoor Mira Rajput हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.