सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है और फैंस इसे पसंद भी कर रहे हैं और इस फिल्म से कई सारे लोग अपना डेब्यू करने वाले हैं. शहनाज गिल भी इस फिल्म से अपना डेब्यू किया है और वोबिग बॉस 13 से काफी फेमस हुई थी. शहनाज अब सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू भी करने जा रही हैं. फिलहाल शहनाज और सलमान सहित पूरी स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी सिलसिले में टीम हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंची थी
सलमान के नंबर को किया ब्लॉक
कपिल शर्मा शो में बातचीत के दौरान शहनाज गिल ने बताया कि जब उन्हें सलमान खान की कॉल आई तो वे अमृतसर में थी. कॉल अननोन नंबर से आई थी और वे डिस्टर्ब नहीं होना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने सलमान खान के नंबर को ब्लॉक कर दिया था. दरअसल शहनाज ने बताया कि उनकी अनजान नंबरों को ब्लॉक करने की आदत है. इसलिए उन्होंने बिना ये जाने कि वो सलमान खान की कॉल थी और उसे फौरन ब्लॉक कर दिया. बाद में उन्हें पता चला कि जिस नंबर से कॉल आई थी वो किसी और का नहीं बल्कि भाईजान सलमान खान थे, जिनके साथ वो पहले ही बिग बॉस में स्टेज शयेर कर चुकी है.
सलमान को बोला सॉरी
शहनाज ने आगे बताया कि थोड़ी देर बाद ही उनके पास एक कॉल आई कि उन्हें सलमान खान कॉल करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में शहनाज गिल ने फिर से उस नंबर को चेक किया और उसे वैरिफाई कर के देखा तो वो नंबर सलमान खान का ही निकला. इसके बाद शहनाज गिल को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने फिर से सलमान खान के नंबर को अनब्लॉक कर दिया. उन्होंने इसके बाद सलमान को कॉलबैक किया