मनोरंजन
बॉलीवुड इंडस्ट्री में शाहरुख खान को 30 साल हुए पूरे
शाहरुख खान ने शेयर किया ‘पठान’ का टफ लुक वाला टीजर

बॉलीवुड की किंग खान यानि शाहरुख खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो गए हैं।अपने इस मौके पर उन्होंने फैंस के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ का टफ लुक वाला टीजर शेयर किया है।जिसमे शाहरुख शर्ट और जींस पहने हुए हैं।इसमें वह एक हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं,उनके लंबे बाल भी लोगों का ध्यान अपनी खींच रहे हैं।इसमें उनके चेहरे पर खून के धब्बे और चोट के निशान नज़र आ रहे हैं।वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने बताया कि इंडस्ट्री में उन्हें 30 साल हो गए हैं।साथ ही उन्होंने फिल्म के जरिए लोगों से जल्दी मिलने का भी जिक्र किया है।
आपको बता दें कि शाहरुख खान ने जो वीडियो शेयर किया है,उसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने फिल्म से अपना पूरा चेहरा दिखाया है।इससे पहले रिलीज हुए पोस्टर्स और टीजर में उनका लुक अभी तक नहीं दिखा था। हालाँकि शाहरुख का यह रफ एंड टफ लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा।गौरतलब है कि शाहरुख खान ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि 30 साल और क्योंकि आपका प्यार और मुस्कान अनंत है।यहां ‘पठान’ के साथ भी जारी है. 25 जनवरी, 2023 को वाईआरएफ 50 के साथ पठान को सेलिब्रेट करें. हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है.” बता दें कि इस साल यशराज फिल्म्स के भी 50 साल पूरे हो गए हैं।वीडियो पर शाहरुख खान ने जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण को भी टैग किया है।दरअसल ‘पठान’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं,जिसमे जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी अहम भूमिकाओं में हैं।
