देशब्रेकिंग न्यूज़
#SharadYadav Passes Away – जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का निधन
प्रधानमंत्री समेत अन्य नेताओं ने जताया शोक

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता शरद यादव का गुरुवार को निधन हो गया. वह 75 वर्ष के थे। उनके निधन की खबर उनकी बेटी सुभाषिनी यादव ने फेसबुक पर शेयर की। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट पर कहा, “मेरे पिता नहीं रहे।” अनुभवी राजनेता का गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। सूत्रों के मुताबिक अपने अंतिम समय में वे बीमार चल रहे थे और उनका इलाज गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा था। शरद यादव के निधन से पूरे राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।