उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
उरई में महाराजा खेतसिंह खंगार की जयंती पर निकाली गई शौर्य यात्रा
जालौन के उरई में महाराजा खेतसिंह खंगार की जयंती पर शौर्य यात्रा निकली गई।बता दें कि युवा रा.अध्यक्ष ओंकार ठाकुर के संयोजन में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है।

जालौन के उरई में महाराजा खेतसिंह खंगार की जयंती पर शौर्य यात्रा निकली गई।बता दें कि युवा रा.अध्यक्ष ओंकार ठाकुर के संयोजन में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है।यात्रा रामकुटी से प्रारंभ होकर जिला परिषद्,बस स्टैंड,झॉसी चुंगी,पीली कोठी,घंटाघर,भगत सिंह चौराहा, अंबेडकर चौराहा होते हुये रामकुटी पर समाप्त हुयी। यात्रा के दौरान सैकड़ों बाईक व कारों का क़ाफ़िला खेतसिंह महाराज के नारे लगा रहे थे।यात्रा का जगह जगह व्यापार मंडल,इंदौरी चाय ठेका,शर्मा होम डेकोर,गौरव हाउस ,बुंदेलखंड अधिकार मंच द्वारा फूल बर्षा कर स्वागत किया गयाबता दें कि महाराजा खेतसिंह खंगार की शोभा यात्रा में जालौन जिले के सैकड़ों गाँवो से जनता उपस्थित रही।बुंदेली सेना,क्षत्रिय महासभा,खंगार समाज के पदाधिकारी शामिल रहे।इस अवसर पर जनपद जालौन से सोनू चौहान,गप्पू चौहान, रामरूप परिहार,रामू परिहार,अमित खंगार, बीके परिहार, सुशील , भगवान दास, राजा, भोला , शिवम्, राहुल परिहार आदि सम्मिलित रहे। रिपोर्ट -रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी