लखनऊ
लखनऊ में शिवपाल यादव की सुरक्षा में कटौती कि गई, Z की जगह अब Y श्रेणी सुरक्षा में रहेंगे अखिलेश के चाचा.
शिवपाल यादव को Z के स्थान पर अब Y श्रेणी सुरक्षा दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस आदेश के साथ ही शिवपाल यादव की सुरक्षा घेरा घट जाएगा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ मनमुटाव के बीच शिवपाल यादव ने वर्ष 2017 के मई माह में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद शिवपाल यादव की सुरक्षा घेरे को कड़ा किया गया था। शिवपाल की सुरक्षा कवर को जेड श्रेणी में बदल दिया गया था। जेड सिक्योरिटी के तहत घर पर 2 से 8 सशस्त्र गार्ड, 24 घंटे दो पीएसओ और रोड जर्नी के लिए 1 से 3 के आर्म्ड एस्कॉर्ट (हथियार के साथ सुरक्षाकर्मी) सहित लगभग 22 कर्मी शामिल होते हैं। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव एक बार फिर साथ आ गए हैं। शिवपाल सिंह यादव खुलकर डिंपल यादव के प्रचार करने में जुट गए हैं। माना जा रहा है यही वजह है कि शिवपाल की सुरक्षा में कटौती की गई है।