नालंदा में दिल दहलाने वाली वारदात, लूट के बाद पति के सामने पत्नी से किया सामूहिक दुष्कर्म

2 Min Read

नालंदा (बिहार)। बिहार के नालंदा के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के पास रविवार की देर शाम बाइक से घर जा रहे एक दंपती को बदमाशों ने रोककर मारपीट करते हुए 50 हजार नकद सहित आभूषण लूट लिए।

विरोध करने पर अपराधियों ने पति-पत्नी के साथ मारपीट की। इसके बाद पति के सामने ही पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। हालांकि, दंपती के शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीण जुट गए और घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक बदमाश को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी।

पहला बदमाश दबोचा गया तो दूसरा हो गया फरार

इसी बीच सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस पहुंच गई और भीड़ से बदमाश को छुड़ा कर थाने ले गई। जबकि दूसरा बदमाश बाइक लेकर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस उपाधीक्षक गोपाल कृष्णा एवं थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल करते हुए ग्रामीणों से पूछताछ की।

इस संबंध में भुक्तभोगी ने बताया कि वह रविवार की संध्या अपने एक रिश्तेदार के यहां से पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था।

हथियार के बल पर किया सामूहिक दुष्कर्म

इसी बीच एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने हथियार के बल पर रास्ता रोक कर घटना को अंजाम दिया। उसे बताया कि पचास हजार नौ सौ नब्बे रुपया सहित गले में पहने हनुमान जी की मूर्ति लूट ली। पकड़ा गया बदमाश कौशलेंद्र कुमार उर्फ सन्नी, शोभा बिगहा निवासी है।

वहीं, दूसरा आरोपित फरार फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि दूसरे आरोपी की भी पहचान कर ली गयी है उसे भी जल्द पकड़ लिया जायेगा।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version