जबकि प्रशासन के अनुसार कोंच नगर में बुधवार को सफ्ताहिक बंदी होने के बाबजूद खुली रहती है दुकानें।
स्थानीय प्रशासन इस ओर नहीं दे रहा कोई ध्यान?
जब इस संदर्भ में एसडीएम कोंच से बात की गई तो उन्होंने दूरभाष के माध्यम से बताया कि अभी तत्काल ईओ नगरपालिका से इस संदर्भ में बात करता हूँ, व तत्काल ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई होगी ।
आखिर ये दुकानदार क्यो नियम के विपरीत कर रहे है अपनी दुकानों में कार्य.?
आखिर ये स्थानीय दुकानदार क्यो कर रहे प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन।