देशब्रेकिंग न्यूज़
श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर
श्रेयस अय्यर के स्थान पर रजत पाटीदार को रखा गया

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। बता दे की बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के कारण इस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। जिसके चलते उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी भेज दिया गया है, जहां उनकी देखरेख की जाएगी।
बीसीसीआई के मुताबिक श्रेयस अय्यर, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर गए हैं और उनके स्थान पर रजत पाटीदार को रखा गया है।बता दे की न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच बुधवार को राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा।
2022 में क्रिकेट के ऑल फॉर्मेट में सबसे सफल भारतीय खिलाड़ी रहे अय्यर ने भले ही श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कोई बड़ी पारी न खेली हो, लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 3 मैच में 31.33 की औसत से 94 रन बनाए।