मुश्किलों में घिरे शुभेंदु अधिकारी, TMC ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला?

2 Min Read
मुश्किलों में घिरे शुभेंदु अधिकारी, TMC ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला?

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर राज्य के बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) को धमकाने का आरोप लगा है। तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी के राज्य सेक्रेटरी और मंत्री अरूप बिस्वास ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के ऑफिस को एक पत्र लिखकर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर लगे आरोपों के बारे में बताया है। 

साथ ही ये भी कार्रवाई करने को कहा गया

शुभेंदु के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है। साथ ही यह भी पक्का करने को कहा गया है कि भविष्य में चुनाव के काम में शामिल किसी भी सरकारी कर्मचारी को कोई और डरा न सके।

बंगाल में नहीं हो पाएंगे निष्पक्ष चुनाव- TMC

आयोग को लिखे पत्र में टीएमसी नेता अरूप ने लिखा, ‘जिन सभी सरकारी कर्मचारियों को हमारी वोटर लिस्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है, उन्हें बहुत ही सुनियोजित तरीके से धमकाया जा रहा है। अगर इस मामले को अभी से गंभीरता से नहीं लिया गया, तो पश्चिम बंगाल में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं होंगे।’ 

BLO को दी गई खुलेआम दी गई ये धमकी

मंत्री अरूप बिस्वास ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि शुभेंदु अधिकारी ने हाल ही में प्रेस वार्ता के दौरान बीएलओ को खुलेआम धमकी दी थी कि अगर उन्होंने उनके निर्देशों का पालन नहीं किया तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से एसआईआर प्रक्रिया के दौरान बीएलओ और संबंधित अन्य कर्मियों के लिए राजनीतिक उत्पीड़न से सुरक्षा उपाय जारी करने का आग्रह किया। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version