होम मनोरंजन  / बॉलीवुड Siddharth Anand ने Deepika Padukone की ऑरेंज बिकिनी पर तोड़ी चुप्पी, बताया आखिर क्यों चुना था ‘भगवा रंग’! Siddharth Anand ने Deepika Padukone की ऑरेंज बिकिनी पर तोड़ी चुप्पी, बताया आखिर क्यों चुना था ‘भगवा रंग’! Siddharth Anand On Deepika’s Orange Bikini: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर ‘पठान’ (Pathaan) रिलीज से पहले ही काफी विवादों में रही थी. By: ABP Live | Updated at : 31 Mar 2023 02:05 PM (IST)
सिद्धार्थ आनंद ने दीपिका पादुकोण की ऑरेंज बिकीनी पर तोड़ी चुप्पी ( Image Source : Instagram )
Siddharth Anand On Deepika’s Orange Bikini: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर ‘पठान’ (Pathaan) रिलीज से पहले ही काफी विवादों में रही थी. खास तौर पर फिल्म के गाने बेशर्म रंग में दीपिका पादुकोण की ऑरेंज बिकिनी पर तो खूब बवाल मचा था. हालांकि फिल्म की रिलीज के दौरान इसकी टीम ने इस पर चुप्पी साधे रखना ही बेहतर समझा. अब फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.
निर्देशक सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने आखिरकार भगवा बिकनी विवाद पर खुलकर बात की और खुलासा किया कि उन्होंने उस रंग को क्यों चुना. फिल्म निर्माता ने News18 राइजिंग इंडिया समिट 2023 में बात की और कहा कि उन्होंने आउटफिट को काफी बेतरतीब ढंग से चुना और उन्होंने इस पर ज्यादा विचार नहीं किया. रंग अच्छा लग रहा था और धूप थी, नीले पानी के बैकग्राउंड के बीच घास हरी थी और ऑरेंग रंग अच्छा लग रहा था. फिल्म निर्माता ने स्पष्ट किया कि उनका इरादा गलत नहीं था.
इस दौरान सिद्धार्थ आनंद ने यह भी कहा कि फिल्म देखने के लिए जिस तरह से दर्शकों का हुजूम सिनेमाघरों में उमड़ पड़ा, वह इस बात का सबूत है कि बॉयकॉट पूरी तरह गलत था. उन्होंने स्पष्ट किया कि एक बार जब लोग किसी स्टार या फिल्म का बायकॉट करते हैं, तो वे यह नहीं देख रहे हैं कि कितने लोगों की जिंदगी इससे प्रभावित होती है. खासतौर पर जो लोग फिल्म पर निर्भर हैं. फिल्म के सेट पर रोजाना कम से कम 300 लोग काम करते हैं और कई लोग उसके बाद वीएफएक्स पर काम करते हैं. इसलिए, लोगों के लिए बिना ज्यादा सोचे-समझे बॉयकॉट कॉल करना आसान है.
पठान ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
हालांकि ये बात और है कि इस बॉयकॉट का फिल्म पर कोई असर नजर नहीं आया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए. फिल्म में दीपिका पादुकोण की ऑरेंज बिकिनी को लेकर खूब विवाद हुआ और इसे बॉयकॉट किया गया लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद सब कुछ बदल गया क्योंकि यह हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. ‘पठान’ की सफलता के बाद सिद्धार्थ ने दीपिका के साथ फिर से अपनी अगली फिल्म ‘फाइटर’ की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ ऋतिक रोशन और अनिल कपूर हैं.
यह भी पढ़ें- Brahmastra 2 और 3 पर अयान मुखर्जी साथ में करेंगे काम, फिल्म की रिलीज डेट का भी निर्देशक ने किया खुलासा
Published at : 31 Mar 2023 02:01 PM (IST) Tags: siddharth anand Shah Rukh Khan Deepika Padukone हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi