एक बार फिर गुरु और शिष्यों का अटूट प्रेम देखने को मिला । जहां स्कूल में विदाई समारोह के दौरान शिक्षकों से फूट फूट कर रोने लगी छात्राएं और कहने लगीं सर हम इस स्कूल को कभी नहीं भूल पाएंगे।
दरअसल पूरा मामला हमीरपुर जनपद के सरीला विकासखंड क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय चंडौत का है जहां पर कक्षा 8 के छात्र – छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया जा रहा था बच्चों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। खुशी के माहौल में विद्यालय छोड़ते हुए बच्चियां भावुक हो गईं और कहने लगीं हम सब 3 साल से इस विद्यालय में एक साथ पढ़ते पढ़ते एक परिवार सा माहौल हो गया था। लेकिन अब सब अलग अलग विद्यालयों में पढ़ने चले जाएंगे। इस क्षण एक दूसरे को खोने का अफ़सोस उनकी आंखों में साफ़ झलक रहा था। और जाते-जाते बच्चियां टीचर के सामने फूट फूट कर रोने लगी, और कहने लगीं सर हम आप लोगों को कभी नहीं भूल पाएंगे, टीचरों ने उन्हें समझाया व शांत कराया और कहा हम सब तुम्हारे साथ है और आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।