कानपुर देहातदेश
कानपुर पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले में एसआइटी टीम ने की प्रेसवार्ता
कानपुर देहात में पुलिस की पिटाई के मामले में हुई मौत के मामले में एसआईटी प्रभारी पुलिस अधीक्षक कन्नौज कुंवर अनुपम सिंह ने कंन्नौज पुलिस लाइन सभागार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मामले में हुई कार्रवाई की जानकारी दी।

एसआईटी हेड कन्नौज एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने दी जानकारी । एसपी बोले शिवली थानाध्यक्ष राजेश सिंह भी मामले में दोषी । स्वाट प्रभारी प्रशांत गौतम व तीन सिपाही पहले ही जा चुके हैं जेल । सीसीटीवी फुटेज व घटनास्थल की जांच में पाए गए सभी दोषी । एसआईटी हेड की रिपोर्ट पर शिवली धनाध्यक्ष राजेश सिंह पर मुकदमा दर्ज कर की गई गिरफ्तारी । एसपी बोले आगे विधिक कार्यवाही जारी है आगे और दोषी पुलिसकर्मी जा सकते हैं जेल । 6 दिसम्बर को शिवली के बलवंत की पुलिस अभिरक्षा में हुई थी मौत ।