सीतापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए तीन सड़क हादसों में पिता पुत्री समेत पांच लोंगो की मौत हो गई….. जिससे कई परिवारों में कोहराम मचा हुआ है……
खैराबाद थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के आगे ग्राम बाराभारी के निकट लखनऊ की ओर से आ रही एक निजी टूरिस्ट बस ने बाइक को रौंद दिया जिससे बाइक पर सवार पिता पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई…….इस हादसे में साइकिल सवार करन भी घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है….तहसील सिधौली क्षेत्र के कमलापुर व अटरिया इलाके में हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दो महिलाओं सहित एक पुरुष की दर्दनाक मौत हो गयी…… घटना के बाद चालक वाहन को लेकर फरार हो गया……..इसके अलावा अटरिया थाना क्षेत्र के हाइवे स्थित मऊ गांव के निकट किसी अज्ञात वाहन ने 40 वर्षीय अज्ञात महिला को टक्कर मार दी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई….