ब्रेकिंग न्यूज़रायबरेली
रायबरेली के रास्ते लगातार गौवंशो की तस्करी बदस्तूर जारी
यूपी के रायबरेली के रास्ते लगातार गौवंशो की तस्करी बदस्तूर जारी है।इस बीच पुलिस से कई बार इन तस्करों का आमना सामना भी हो जाता है।इसी कड़ी में कल जब गदागंज पुलिस छोब नाले के पास चेकिंग कर रही थी, इसी बीच उन्हें सड़क पर एक कंटेनर आता दिखा और जब पुलिस ने उसे रुकवाया तो उसमें मौजूद तीन लोग मौजूद थे।कंटेनर

यूपी के रायबरेली के रास्ते लगातार गौवंशो की तस्करी बदस्तूर जारी है।इस बीच पुलिस से कई बार इन तस्करों का आमना सामना भी हो जाता है।इसी कड़ी में कल जब गदागंज पुलिस छोब नाले के पास चेकिंग कर रही थी, इसी बीच उन्हें सड़क पर एक कंटेनर आता दिखा और जब पुलिस ने उसे रुकवाया तो उसमें मौजूद तीन लोग मौजूद थे।कंटेनर की तलाशी में उसमे भूसे की तरह गौवंश भरे हुए थे।पुलिस ने तस्करों की तलाश शुरू की थी, तो देर रात उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि तीन संदिग्ध लोग डलमऊ गदागंज बार्डर पर मौजूद है।मौके पर पहुची पुलिस ने जब उन्हें घेरने की कोशिश की ,तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमे एक तस्कर के पैर में गोली लगी और वो गिर पड़ा लेकिन उसके दो साथी मौके से भाग गए।घायल तस्कर को आनन फानन ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी अपने साथियों के साथ कंटेनर में गौवंशो को लेकर बिहार जा रहा था।कंटेनर पर हरियाणा का नंबर पड़ा हुआ था।पुलिस टीम ने कंटेनर में भरे हुए गौवंशो को मुक्त कराया।ये तस्कर पहली बार ये तस्करी नहीं कर रहे बल्कि आये दिन गौवंशो से भरे हुए कंटेनर लेकर ये लोग इस रास्ते से बिहार के लिए जाते है।आज पुलिस से इनका आमना सामना हो गया और ये पकड़े गए।फिलहाल घायल तस्कर का जिला अस्पताल में ईलाज किया जा रहा है और इसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है। रिपोर्ट -मनीष वर्मा