छतरपुर जिला के खजुराहो पहुंची समाजवादी पार्टी के राजनगर विधान सभा प्रत्यासी बबलू पटेल की धार्मिक यात्रा 51 दिन से लगातार जारी राजनगर विधानसभा के 51 गांवो में सुंदरकांड का पाठ कर रहे है बबलू पटेल अपने हजारों समर्थकों के साथ मतंगेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचे और माथा टेका उनके समर्थकों ने आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने की पूरी तैयारी है जगह जगह नारेबाजी की उनके समर्थकों ने जगह जगह बबलू पटेल का स्वागत किया है।
बबलू पटेल ने बताया यह हमारी धार्मिक यात्रा 51 दिनो की जिसमे धार्मिक स्थलों पर सुंदरकांड का आयोजन कर रहे है साथ ही सभी अपनो से मेल मिलाप हो रहा है क्षेत्रवासियों का भरपूर समर्थन मिलने से आगामी विधानसभा चुनाव में आप सभी के बीच आपका सेवक बबलू पटेल चुनावी मैदान में रहूंगा, जनता के इस अपार समर्थन ने दिखा दिया है कि बबलू पटेल अब अकेला नही है।
मतंगेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर जल अभिषेक उपरांत त्रिलोखर धाम पहुंची जहाँ रात्रि में सुंदरकांड का आयोजन किया गया।
हजारों की संख्या में जनसैलाब के साथ मतंगेश्वर महादेव पहुंचे समाजसेवी बबलू पटेल, किया जलाअभिषेक….
समाजवादी पार्टी के बबलू पटेल की धार्मिक यात्रा 51 दिन से लगातार जारी

Highlights
- बबलू पटेल की धार्मिक यात्रा 51 दिन से लगातार जारी
- 51 गांवो में सुंदरकांड का पाठ
- हजारों समर्थकों के साथ मतंगेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचे
- आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने की पूरी तैयारी
Share this Article
Leave a comment
Leave a comment