उत्तर प्रदेशझांसीदेशब्रेकिंग न्यूज़
सीमा पर जवान तो अब खाद की लाइन में किसान, 16वे दिन भी किसान को नहीं मिली खाद
झांसी के पीसीएफ़ केंद्र मऊरानीपुर में एक-एक बोरी डीएपी खाद यूरिया के लिए आज 16वें दिन भी किसान की जंग जारी है।

झांसी के पीसीएफ़ केंद्र मऊरानीपुर में एक-एक बोरी डीएपी खाद यूरिया के लिए आज 16वें दिन भी किसान की जंग जारी है। और आज भी किसानो को खाद के लिए सर्द भरी रात में खुले आसमान में रात गुजारनी पड़ रही है।
उत्तर प्रदेश किसान काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने पीसीएफ केंद्र पहुंचकर किसानो की समयाओ को सुना। इस दौरान किसानों ने बताया की साहब हम किसानो की अब कोई सुनने वाला नहीं है। खाद के लिए रोज जंग करनी पड़ रही है। सरकार में बैठे नेता कहते है की सीमा पर जवान और खेत पर किसान होने से आज हमें समय पर दो वक्त की रोटी मिल रही है। लेकिन अब किसान खेत पर न होकर खाद की लाइन में लगा हुआ है। और जिला प्रशासन किसानों को खाद उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हो रहा है। जिसकी वजह से किसानो का सब्र का बांध टूटता जा रहा है।