ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
सौरव गांगुली की बायोपिक फिल्म कीफ स्क्रिप्ट तैयार
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पर बायोपिक बनाने का एलान काफी दिनों पहले हो चुका है।इसका निर्माण लव फिल्म्स की ओर किया जा रहा है।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पर बायोपिक बनाने का एलान काफी दिनों पहले हो चुका है।इसका निर्माण लव फिल्म्स की ओर किया जा रहा है।बता दें कि सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर पिछले चार-पांच साल से चर्चाएं चलती रही थीं और अब इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखकर तैयार की जा चुकी है।जानकारी की अनुसार 24 जनवरी को अपनी बायोपिक फिल्म की स्क्रिप्ट सौरव गांगुली फाइनल करने वाले हैं।साथ ही पूर्व-बीसीसीआई अध्यक्ष कहानी को फाइनलाइज करने के लिए मुंबई पहुंचेंगे। आपको बता दें कि 9 सितंबर 2021 को लव फिल्म्स और सौरव गांगुली ने मिलकर इस बायोपिक की घोषणा की थी।जी हाँ दो साल की रिसर्च के बाद फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग तैयार हो चुकी है।लेकिन मेकर्स आगे का काम शुरू करने से पहले सौरव गांगुली से अनुमति लेना चाहते हैं और ऐसे में फिल्म की स्क्रिप्ट को हरी झंडी दिखाने के लिए पूर्व भारतीय कप्तान सौरव सोमवार रात अपने दोस्त संजय दास के साथ मुंबई जा रहे हैं।