मनोरंजन
फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में साउथ स्टार की हुई एंट्री,विलेन बनकर मचाएंगे धमाल
फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की एंट्री हुई है।

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जब से अनाउंस हुई है ,तभी से लगातार चर्चा में बनी हुई है।अक्सर इस फिल्म को लेकर कोई ना कोई अपडेट आता रहता है।वहीँ अब इस फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।बता दें कि फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की एंट्री हुई है।इस बात की जानकारी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। बताया जा रहा है कि पृथ्वीराज सुकुमारन इस फिल्म में विलेन का रोल करेंगे। आपको बता दें कि फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं।इस फिल्म के हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को वाशु भागनानी और पूजा एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहे है। इस फिल्म का टीजर आउट हो चुका है।इस फिल्म को साल 2023 के क्रिसमस पर रिलीज करने की तैयारी है।बीते दिनों आईं रिपोर्ट में बताया गया था कि फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की 15 जनवरी, 2023 से भारत में शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है और इसके बाद फिल्म का इंटरनेशनल शेड्यूल शुरू होगा।फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम काफी तेजी से चल रहा है। टीम 100 दिनों तक दुनिया भर में अलग-अलग लोकेशन शूटिंग करेगी। फिल्म की शूटिंग भारत के साथ ही यूरोप और यूएई में भी की जाएगी। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने बताया है कि उनकी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में पृथ्वीराज सुकुमारन की एंट्री हो गई है।दोनों बॉलीवुड स्टार ने साउथ का स्टार का फिल्म में स्वागत किया।इस पर पृथ्वीराज सुकुमारन ने अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को धन्यवाद दिया है।आपको बता दें कि कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की एक्ट्रेस का नाम फाइनल नहीं हुआ है।लेकिन कुछ दिनों पहले खबरों में बताया गया था कि जाह्नवी कपूर और मानुषी छिल्लर फिल्म में नजर आ सकती हैं।