देशब्रेकिंग न्यूज़रायबरेली
उत्पीड़न मामले की जांच सपा प्रतिनिधिमंडल पहुचा रायबरेली
रायबरेली में हत्या के मामले में जेल में बंद सपा नेता के ढाबे को गिराए जाने व सपा नेता के उत्पीड़न मामले की जांच के लिए सपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज रायबरेली पहुचा

आज जिले के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में सुबह से ही चहल पहल थी।दोपहर में सपा का प्रतिनिधि मंडल सपा विधायक मनोज कुमार पांडेय की अगुआई में 18 दिसम्बर को रायबरेली विकास प्राधिकरण द्वारा जेल में आदित्य सिंह हत्याकांड में निरुद्ध सपा नेता सुरेश यादव के रतापुर में स्थित ढाबे के गिराए जाने के प्रकरण की जांच के लिए पहुचा।प्रतिनिधि मंडल में मामले में आरोपित सपा के सदर विधानसभा प्रत्याशी आर पी यादव भी शामिल थे।उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि द्वेषवश ये कार्यवाही कुछ सत्ताधारियों के इशारे पर की गई है।वो ये न भूले की सरकारें आती जाती रहती है।ढाबा गलत बना था तो उसे गिरा देते लेकिन उसमें मौजूद 50 लाख का सामान भी प्रशासन उठा ले गया
रिपोर्ट-मनीष वर्मा