राजनीति
यूपी में करारी हार के बावजूद सपा को क्यों खुश होना चाहिए, ये हैं बड़े कारण
समाजवादी पार्टी रुझानों में बीजेपी से काफी पीछे (UP election 2022) चल रही है. अखिलेश यादव (akhilesh yadav) के धुआंधार जनसभा और प्रचार के बावजूद सपा सत्ता तक नहीं पहुंच पाई

यूपी विधान सभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती (UP election 2022) जारी है. दोपहर तक रुझानों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और अन्य दलों से काफी आगे चल रही है. हालांकि, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने पूर्ण बहुमत पाने का दावा किया था, लेकिन वह इस दावे से कोसों दूर नजर आ रही है. इसके बावजूद सपा के लिए यह चुनाव पिछले लोक सभा व विधान सभा चुनाव से काफी बेहतर रहा. अब तक के रुझानों के नतीजे हार के बावजूद सप को खुशी देने वाले हैं.