लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने मणिपुर हिंसा का जिक्र किया. इस मौके पर डिंपल यादव ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा क्या मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है? डिंपल यादव ने कहा कि मणिपुर की महिलाओं के साथ बर्बरता की अब पूरी दुनिया में चर्चा हुई.
वहीं, डिंपल यादव ने कहा कि मणिपुर की घटना से देश शर्मसार है. दो समुदायों के आपसी संघर्ष की वजह से मणिपुर हिंसा की आग में झुलस रहा है. महिलाओं के साथ हुई अमानवीय घटना की गूंज सड़क से लेकर संसद तक भी पहुँची हैं. वहीं, इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला यह वीडियो सामने आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने चुप्पी तोड़ी. उन्होंने घटना के 79 दिनों बाद नाराजगी जताई. आपको बता दें, लोकसभा में सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज से चर्चा की शुरुआत हुई है.
विपक्ष के लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए सांसद डिंपल यादव ने केंद्र सरकार को जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा मणिपुर जैसी वीभत्स घटना पर सरकार का रवैया बेहद असंवेदनशील रहा है. उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को अहंकारी बोल डाला. डिंपल यादव ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ हो रही इस तरह की दरिंदगी मानवाधिकारओं का उल्लंघन थी. उन्होंने कहा हिंसा को अंजाम देने के लिए महिलाओं को ढाल बनाना लोकतंत्र में स्वीकार नहीं किया जायेगा. सपा सांसद ने आरोप लगाया कि मणिपुर की जातीय हिंसा राज्य प्रायोजित थी. गौरतलब है कि मणिपुर हिंसा मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी का गठन किया है.