कन्नौज
कन्नौज पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, दिए बड़े बयान
अखिलेश यादव पहुंचे कन्नौज, मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे सपा नेता एवं पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री विजय बहादुर पाल को दी श्रद्धांजलि, डिप्टी सीएम के सदन जरूरी नहीं था

कन्नौज में मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे सपा नेता एवं सपा सरकार में पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री रहे विजय बहादुर पाल का मंगलवार की सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया । जहां उन्होंने विजय बहादुर पाल के अंतिम दर्शन कर उनको श्रद्धांजलि दी और उन्होंने उनको समाजवादी पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति बताया । आगे उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि विजय बहादुर पाल एक जमीनी नेता थे और वह गरीबों के लिए काम करते थे और लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय थे । उसके बाद उन्होंने डिप्टी सीएम के द्वारा दिए गए बयान सदन जरूरी नहीं था परिवार जरूरी था के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि वह यह भी कह सकते हैं कि विजय विजय बहादुर पाल के यहां क्यों गए सदन जरूरी था । ऐसे लोगों के बारे में सोचना ठीक नहीं है । वही रामपुर और मैनपुरी में हुए उपचुनाव में कम वोटिंग को लेकर कहा कि अगर लोकतंत्र पुलिस से चलाओगे आप और विपक्षी पार्टी को डराओगे धमकाओगे आप यह तो आपने रामपुर में देखा और मैनपुरी में कम से कम समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता और नेता के इतने मजबूत थे ।